शिवपुरी: श्री राम कॉलोनी में मणि खेड़ा पाइप लाइन फूटने से गली हुई पानी से लवालव। कहीं बूंद - बूंद पानी को तरस रहे लोग तो कहीं सड़के, नालियां पानी से लबालब, कर्मचारीयों की लापरवाही की सड़कें खोद कर डाल गए भरने को नहीं आने से कभी टैक्सी तो कभी गाड़ी फसी: रिंकू पंडित KTG समाचार एमपी
शिवपुरी की हालत कुछ ऐसी ही है कभी सीबर लाइन तो कभी मणि खेड़ा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के लिए बार- बार सड़को को खोदा जा रहा है दिक्कत तो तब हो जाती है जब कर्मचारी खुदाई करके चले जाते हैं और भरने नहीं आते जिससे कभी टैक्सी तो कभी गाड़ी फस जाती हैं। और जब ऐसे में पानी छोड़ दें तो आप खुद ही सोच सकते हैं सड़के तो सड़के नालियां भी पानी और मिट्टी से जाम हो जाती हैं।
शिवपुरी की हालत कुछ ऐसी ही है कभी सीबर लाइन तो कभी मणि खेड़ा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के लिए बार- बार सड़को को खोदा जा रहा है दिक्कत तो तब हो जाती है जब कर्मचारी खुदाई करके चले जाते हैं और भरने नहीं आते जिससे कभी टैक्सी तो कभी गाड़ी फस जाती हैं। और जब ऐसे में पानी छोड़ दें तो आप खुद ही सोच सकते हैं सड़के तो सड़के नालियां भी पानी और मिट्टी से जाम हो जाती हैं।
श्री राम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि 2 दिन से पाइप लाइन के लिए सड़के खुदी पड़ी है जिससे नालियां भी जाम है लोगों के घरों का पानी बापिस आ रहा है जिससे मच्छर पनप रहे हैं। उपर से पाइल लाइन में पानी छोड़ दिया गया जिससे पाइप लाइन फटने से पानी सड़को पर आ गया और जो मट्टी डली थी बो नालियों में जा भरी जिससे नालियां जाम हो गई हैं। गीली मिट्टी रोड़ पर डली है जिससे लोग परेशान हैं कभी उनकी गाड़ी फिसल कर गिर रही है तो कहीं बच्चे गिर जाते हैं। कल पानी बाली टैक्सी गाड़ी उसमें फस गई जिसको लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला गया। आए दिन रोज यही परेशानी झेल रहे हैं जो कर्मचारी पाइप लाइन डाल कर गए हैं बो अब देखने भी नहीं आ रहे हमें क्या परेशानी आ रही है हमारे सामने वाहन खड़े होने तक की जगह नहीं बची। इस लापरवाही की जिम्मेदारी हम कर्मचारियों ने देते हैं।